कोरबा में विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को दबंगों ने सरे-आम थप्पड़ जड़ दिया। मामला दादरखुर्द गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव में गौ-शाला की एक जमीन को लेकर गांव के बुजुर्ग और प्रोफेसर के परिवार के बीचलंबे समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को भी दोनों गुटों के बीच इसी जमीन को विवाद छिड़ा हुआ था। यही विवाद शांत कराने मौके पर पटेल पहुंचे थे। इसी बीच प्रोफेसर के बेटे ने पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। प्रोफेसर की पत्नी ने भी पटेल की डंडे से पिटाई की है। पूरी घटना एक वीडियो भी सामने आया है। मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में की गई। लेकिल पटेल का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं पुलिस का कहना है केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बुजुर्ग की फरियाद पर पहुंचे थे पटेल पीड़ित राजेंद्र पटेल ने बताया कि गांव की एक जमीन पर एक बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव की गौ-शाला है। इसी जमीन पर प्रोफेसर सुरेश तिवारी और उनका परिवार अपना स्वामित्व होने का दावा करता है। फिलहाल मामला SDM कोर्ट में हैं, और इस पर कोई फैसला अब तक नहीं आया है। गुरुवार को बिसाहू यादव ने पटेल को बताया कि प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार गौ-शाला में तोड़-फोड़ कर रहा है। बुजुर्ग की फरियाद पर पटेल मामला शांत कराने मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रोफेसर सुरेश तिवारी, उनका बेटा सौरभ तिवारी और बेटी सुधा तिवारी ने फसाद शुरू कर दिया। कलेक्टर-एसपी से की गई शिकायत वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पटेल ने पहले मौके पर मौजूद उनकी मां के अभद्रता की, जिसके बाद विवाद बढ़ा। पटेल ने पूरे मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में की, लेकिन उनका आरोप है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय उन्हें ही चौकी पर बार-बार बुलाकर मानिसक प्रताड़ित किया गया है। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर से की है। वहीं मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। ———————————————————— इससे संबंधित ये खबर भी पढ़िए… दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडो से परिवार को पीटा:दो महिलाओं समेत चार घायल, जान से मारने की धमकी देकर फरार शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कुतुआपुर गांव के रहने वाले अजय और कुलदीप के बीच पुराना विवाद चल रहा है। कुलदीप पहले इस मामले में जेल भी जा चुका है और जमानत पर बाहर आने के बाद से समझौते का दबाव बना रहा था। पढ़िए पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *