छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लकड़ी तस्करों को पकड़ने गए डिप्टी रेंजर सहित वनकर्मियों की बदमाशों ने वर्दी फाड़ दी। उनकी पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने लगे। डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों को बाइक छोड़कर भागना पड़ा। तस्करों ने उनकी बाइक में तोड़फोड़ भी कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर जानकारी के अनुसार बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पिरैया निवासी देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। उनकी पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सेमरिया सर्किल में है। गुरुवार को डिप्टी रेंजर अपने बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व के दो बाइक में सवार होकर ग्राम मानपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया स्थित शिव तालाब के पास लकड़ी की तस्करी करने के लिए कुछ लोग पिकअप लेकर खड़े हैं। बाड़ी में घुसकर की जांच, खाली था पिकअप खबर मिलते ही डिप्टी रेंजर और वनकर्मी ग्राम सेमरिया पहुंच गए। इस दौरान बाड़ी के पास एक पिकअप खड़ी थी, जो खाली मिला। इस पर डिप्टी रेंजर जांच करने बाड़ी तरफ चले गए। इसी दौरान गांव के टम्पाल सिंह अपने साथियों के साथ आ गया। मारपीट कर फाड़ी वर्दी फिर कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया वन विभाग की टीम को देखकर टम्पाल सिंह ध्रुव अपने साथी दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंच गया। उसने डिप्टी रेंजर के साथ पहले गाली-गलौज की। उनकी मना करने पर उसने डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी वर्दी फट गई। उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी निकाल लिया, जिसके बाद डिप्टी रेंजर और उनके साथियों को मारने के लिए दौड़ाया। हमलावरों से बचने के लिए डिप्टी रेंजर और वनकर्मी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान हमलावरों ने उनकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। डिप्टी रेंजर ने दर्ज कराया केस, एक गिरफ्तार डिप्टी रेंजर और वनकर्मी किसी तरह से वहां से भाग कर कोटा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी विभाग के अफसरों को दी। शिकायत लेकर कोटा थाना पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, गांव में दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ ली। पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *