कवर्धा| जिले के ग्रामीण अंचल में निशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत कबीरधाम जिले में 1 लाख 65 हजार 591 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है। इसके अलावा स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन व सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्र में भी टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था की गई है।