कवर्धा| आगामी शिक्षा सत्र में सभी विद्यार्थी को समय सीमा के भीतर निशुल्क पुस्तक वितरण किया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए है। विद्यार्थियों को समय सीमा में पाठ्य पुस्तक प्राप्त हो सकें, इसके लिए वितरण कार्य की निगरानी ऑनलाइन ट्रेकिंग एप के माध्यम से की जाएगी। जिले के हर साल सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 1 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क पुस्तक दिए जाते हैं।