उदयपुर| सरगुजा जिले के उदयपुर में मंगलवार को तृतीय श्री श्याम गुणगान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति की ओर से मंगलवार को सुबह 10 बजे शिव मंदिर से विशाल निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी। वहीं शाम 5.30 बजे से पप्पू महाराज के पावन सानिध्य में बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू होगी। इसके बाद भव्य कीर्तन शुरू होगा। इस भव्य आयोजन में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार, सुरेश राजस्थानी रायपुर द्वारा मनमोहक श्रृंगार आदि आकर्षण होगा।