कोंडागांव | धान खरीदी कार्य के संबंध में खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग सहित प्रबंधकों की बैठक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में ली। प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले के सभी खरीदी केंद्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी हो और किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को धान उठाव नहीं करने वाले मिलर्स की जांच करने एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।