भास्कर न्यूज | कांकेर पुलिस ने मेला सीजन को देखते शहर व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। गश्त के दौरान नया बस स्टैंड कांकेर से पुलिस ने जुआ खेलते दो को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार एमजी वार्ड में नदी किनारे नशे में हंगामा करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ कार्रवाई की। पुलिस ने नए बस स्टैंड से मोती समरथ(47) निवासी गढपिछवाड़ी व पंकज(35) निवासी टिकरापारा कांकेर को जुआ खेलते ताश पत्तों तथा नगर 4 हजार के साथ पकड़ कार्रवाई की। पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली की एमजी वार्ड नदी किनारे नशा कर बड़ी संख्या में लोग हुड़दंग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पार पहुंच समझाया, लेकिन नहीं माने तो पकड़ थाने लाकर कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से उपेंद्र गौतम(34), राजू यादव(40), गोपाल ठाकुर(48), अनिल सोनकर (46), असफाक मेमन (24), मनबहाल कावड़े (45), लाल सोनकर (42), आकाश मानिकपुरी(24), सुनिल सोनकर (53) सभी निवासी एमजी वार्ड के अलावा वैभव पानबरें (26) शंकरनगर, गुलशन पटेल (20) निवासी करप, खिलेश विश्वकर्मा (23) निवासी कुकरेल धमतरी, ओमकार विश्वकर्मा (22) किरगोली को गिरफ्तार कर धारा 126, 135 3 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा अनिल चंद्रवंशी 20 साल एमजी वार्ड, भरत साहू 22 साल एमजी वार्ड के खिलाफ कार्रवाई की।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *