दुर्ग| जिले में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे अनुसूचित जाति/जनजाति , पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं। उनके लिए ऑनलाइन पंजीयन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही वेबसाइट पर की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के अनुसार इसके लिए तिथि बढ़ाई गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक, ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक आवश्यक अभिलेख कार्यालय में जमा करना 15 फरवरी तक और शासकीय संस्था द्वारा सेंशन आर्डर लॉक कर सेंशन आर्डर कार्यालय में जमा करने के लिए 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है।