क्राइम रिपोर्टर| भिलाई फोरलेन सड़क पर खुर्सीपार थाना के समीप तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक स्विफ्ट कार पलट गई। ठोकर मारकर फरार हो रहे ट्रक को खुर्सीपार पुलिस की सूचना पर भिलाई 3 थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार के बीच सड़क पर होने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। खुर्सीपार टीआई अम्बेर सिंह भारद्वाज ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि कुमार अपनी स्विफ्ट कार सीजी 07 बीएन 2277 में भिलाई से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खुर्सीपार थाना से थोड़ा पहले कार को उसी दिशा में जा रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। कार में रवि अकेले था। ट्रक की ठोकर से कार उछलकर बीच सड़क पर पलट गई।