एजुकेशन रिपोर्टर| भिलाई हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की चल रही प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में गुरुवार को 11 नकलची मिले। 2 जनवरी गुरुवार को एमए हिंदी, जियोग्राफी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, अंग्रेजी, समाज शास्त्र, एमकॉम और एमएससी होमसाइंस के प्रथम सेमेस्टर का पर्चा था। विवि की फ्लाइंग स्क्वॉड ने करीब एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में दबिश दी। जांच के दौरान विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मिले। नकल करते मिले परीक्षार्थियों में तीन परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के पीछे लिखकर लाए थे। दो परीक्षार्थियों ने हाथ में नकल लिखकर रखा था। चार परीक्षार्थी प्रिंटेड नकल सामग्री रखे थे। दो अन्य परीक्षार्थी कागज में हाथ से लिखी नकल सामग्री अपने पास रखे हुए थे। उड़नदस्ता टीम के संयोजक डॉ. दिनेश नामदेव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा में नकल टीम के सदस्यों ने गुरुवार को विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान दबिश दी। इस दौरान 11 नकल प्रकरण बनाए गए। इसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको में 5, शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में 3, भिलाई महिला महाविद्यालय में, वैशालीनगर कॉलेज और जीडी रूंगटा महाविद्यालय में 1-1 नकल प्रकरण बनाया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई चलती रहेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *