शराब के नशे में नववर्ष की उत्सव मना रहे युवा आपस में भिड़ गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसमें दोनों तरफ से एक-एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन्हें लोरमी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव में युवा नववर्ष का उत्सव मना रहे थे। बुधवार की देर शाम गांव के अटल चौक पर साउंड सिस्टम के साथ नाच-गाना चल रहा था। इसी बीच शराब के नशे में कुछ युवा एक दूसरे को धक्का-मुक्की करने के नाम पर भिड़ गए। दोनों पक्षों से करीब 40 से भी अधिक लोग इकट्ठी हो गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसमें शंकर (35) एवं सुनील यादव (45) की मौके पर मौत हो गई। इस मारपीट की घटना में गोकुल राज (45), गणेश यादव (57) एवं गजानन गंभीर रूप जख्मी हो गए हैं। थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।