जशपुरनगर | ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के लिए आवेदन 15 जनवरी तक किए जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू है। नए साल में ओपन स्कूल की पहली परीक्षा होगी। इसमें नए छात्रों के अलावा फेल हुए छात्र भी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में समय-सारणी जल्द जारी होगी। पिछली बार ओपन स्कूल की प्रथम परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी थे। इस परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन 20 जनवरी तक भरे जाएंगे।