जांजगीर। रसौटा भांठा में सोमवार की शाम जेसीबी से मुरूम खुदाई की बात को लेकर युवक ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर मारपीट की। इधर वारदात के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार ग्राम मंेऊ का रहने युवक नान्हें कुर्रे सोमवार की शाम रसौटा भांठा में जेसीबी से मुरूम की खुदाई कर रहा था। इसी बीच ग्राम महका का रहने वाला युवक विरेंद्र जांगड़े वहां पहुंचा और नान्हें पर बिना अनुमति के अवैध मुरूम खुदाई करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगा। कुछ देर के बाद अनिकेत और सनम कुर्रे हॉकी स्टीक के साथ से वहां पहुंचे और नान्हे कुर्रे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की ।