जांजगीर | बुधवार की दोपहर दो भाईयों में पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया किया छोटे भाई ने बड़े भाई पर टांगी से हमला कर दिया। इसी बीच घर के लोग मौके पर पहुंचे आैर बीच-बचाव कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामला नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा का है। सेमरा के इंदिरा नगर निवासी सुरेश कुमार लहरे पिता खुनुलाल लहरे पेंटर का काम करता है। वह बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर के बाहर बैठा था। इसी बीच उसका छोटा भाई सुजीत लहरे वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। सुरेश ने उसे गाली देने से मना कि तो सुजीत ने अपने पास रखी टांगी से सुरेश पर जानलेवा हमला कर दिया। टांगी के प्रहार से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं।