भास्कर न्यूज | जांजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के बाद पेंशन भुगतान आदेश व मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपदान भुगतान आदेश दिए जाने की पहल की गई है। जिला कोषालय अधिकारी डॉ. रूपेश कुमार पाठक ने बताया कि माह दिसंबर 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 24 कर्मचारियों में से 12 प्रकरण तैयार कर संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा व पेंशन बिलासपुर को भेजने पर 10 केस मंजूर किया गया। शेष प्रकरणों पर स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बुधवार को कलेक्टर आकाश छिकारा ने राजेन्द्र प्रसाद मरकाम प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल चाम्पा, धरम सिंह कंवर कार्यपालन अभियंता मिनी माता बांगो नहर संभाग 6 सक्ती, राम प्रसाद राठौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, श्रवण दास वैष्णव प्राचार्य शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक स्कूल पामगढ़, संजय कुमार अवस्थी, दिल मोहन जैन, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा, विरेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल चोरिया और हरीश कुमार राठौर प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल चाम्पा को श्रीफल व साल से सम्मानित करते हुए पीपीओ, जीपीओ का वितरण किया गया। इस प्रकार सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सेवा निवृत्ति के आगामी कार्य दिवस को समस्त शासकीय स्वत्वों से संबंधित प्राधिकार पत्र, जो उच्च कार्यालय द्वारा जारी किए जा रहे हैं, उन्हें दिया गया। इस अवसर सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, स्मिता पाण्डेय, रामाधीन साहू, महेन्द्र पाठक, रामगोपाल यादव व सेवा निवृत्त शासकीय सेवक के परिजन उपस्थित थे।