जांजगीर| अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से दिसंबर माह में अधीक्षण अभियंता शेख रहीम बख्श एवं अनुभाग अधिकारी नारायण सिंह सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पॉवर कंपनी परिवार की ओर से विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पॉवर कंपनी की ओर से आभार जताया। मुख्य अभियंता के हाथों सेवानिवृत्ति अधिकारियों को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवेदी, आरके साव, एन. लकरा एवं एके शाह, कल्याण अधिकारी आरएस. टेकाम, अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, जेके गायकवाड़, वीके सिंह, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।