दंतेवाड़ा | राज्य सरकार ने आखिरकार दंतेवाड़ा में 2 महीने पहले हुए आंख फोड़वा कांड के बाद सिविल सर्जन आरएल गंगेश को हटा दिया, अब गंगेश जिला अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट के पद पर रहेंगे। उनकी जगह पर सिविल सर्जन अभय प्रताप सिंह तोमर को प्रभारी मुख्य अस्पताल का अधीक्षक बनाया है। आंख फोड़वा कांड के बाद लगातार सिविल सर्जन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुकेश चौहान के द्वारा आदेश जारी किया गया है।