भास्कर न्यूज | बंडामुंडा बिसरा शहर के आशियाना स्थित दिशा चाइल्ड लाइन के संस्थापक अब्दुल कलाम आजाद ने नए साल के मौके पर चाइल्ड लाइन में मौजूद अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर नए साल का जश्न मनाया। अब्दुल कलाम के इस पहल से चाइल्ड लाइन पर मौजूद बच्चों के चेहरे की मायूसी पल भर में खुशियों में बदल गई। एक बच्ची ने कहा कि उन्हें भी नये साल के मौके पर परिवार के साथ जश्न मनाने की चाहत होती है। लेकिन उन्हें तो यह भी नहीं पता है कि उनके मां-बाप कौन हैं। बच्ची ने बताया कि चाइल्ड लाइन में जब बच्चों के बीच कोई पार्टी का आयोजन होता है तो सभी बच्चों की मायूसी खुशियों में बदल जाती है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनका भी अन्य बच्चों की तरह परिवार है। संस्था के संस्थापक अब्दुल कलाम ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से अनाथ बच्चों के साथ उनके पिता की तरह जीवन बिता रहे हैं। इन बच्चों की सेवा कर उनके मन को शांति मिलती है। इसलिए वे नए साल के साथ-साथ होली, दीपावली का त्योहार भी इन बच्चों के साथ ही मनाते हैं। इस चाइल्ड लाइन में छ: महीने से कम उम्र के 18 बच्चे, पांच साल से कम उम्र के 12 बच्चे,15 साल से कम उम्र के 18 बच्चे मौजूद हैं। इस पहल में संस्था के कर्मचारी रजनी कंडुलना, अनास्तेसिया एक्का, सुंदरी ओराम,सूमी ओराम समेत अन्य कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं।