रायपुर. प्रदेश में संक्रमण दर कम होने के साथ ही दूसरे शहरों से कोरोना के आने की आशंका भी फिलहाल कम है। ट्रेनों और फ्लाइट में सफर करने वाले ज्यादातर वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। जिनकी जांच हो रही है वह भी संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। यह प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले सात दिन में रेलवे स्टेशन में केवल एक तथा एयरपोर्ट में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम हो चुकी है। उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण का काम भी लगातार चल रहा है। कोरोना का परिवहन दूसरे राज्यों से ना हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में जांच के लिए टीम तैनात की गई है। जांच टीम आने वाले यात्रियों के टीकाकरण होने का प्रमाणपत्र और शरीर का तापमान चेक कर रही है। तापमान ज्यादा होने अथवा कोरोना के लक्षण नजर आने पर उनका सैंपल लेकर जांच किए जा रहा है।
यह सुकुनदायक जानकारी है कि सात दिन से दूसरे शहरों के फ्लाइट अथवा ट्रेन के माध्यम से कोरोना का वायरस शहर में नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सात दिन में रायपुर रेलवे स्टेशन में असम से आने वाले एक यात्री को पॉजिटिव पाया गया, जो सुकमा जिले से संबंधित था। कोरोना संक्रमण के दौरान एयरपोर्ट से बिना जांच आने वाले यात्रियों को वापस लौटाया गया। रेलवे स्टेशन में मिले संक्रमितों को कोविड सेंटर भेजा गया था।