भास्कर न्यूज | कांकेर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला शाखा में प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का निर्वाचन कलेक्टर व अध्यक्ष निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के आदेशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया। जिला प्रबंध समिति के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व राज्य प्रबंध समिति सदस्य प्रतिनिधि के पद लिए निर्वाचन की कार्यवाही भी की गई। इसमें एडवोकेट राज भारती को सोसाइटी के चेयरमैन के पद के लिए विजय कुमार राय को वाइस चेयरमैन, एएसआर मूर्ति को कोषाध्यक्ष व अनुपम जोफर को राज्य प्रबंधन समिति के लिए जिला प्रतिनिधि के पद में निर्विरोध निर्वाचन किया गया।