दामापुर। गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन मंगलवार को हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुलिस टीम दामापुर व ग्राम अतरिया के बीच हुआ। पुलिस टीम दामापुर विजयी रही। यहां प्रतियोगिता दामापुर के युवाओं द्वारा आयोजित की गई। इसमें 14 गांव के टीम ने भाग लिया था। समापन कार्यक्रम में अश्वनी यदु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि खेल का स्थान जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। हमे खेल भावना के खेलना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को नशा व आपराधिक गतिविधि से दूर रहने अपील की। इस मौके पर क्षेत्र के खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे।