भास्कर न्यूज| कसडोल वन पिरक्षेत्र सोनाखान के 31 दिसंबर को इमारती लकड़ी सहित मिश्रित प्रजाति की लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया। इस कार्रवाई को लेकर रेंजर सुनीत साहू ने बताया कि सोनाखान वन पिरक्षेत्र के देवतराई सर्किल के ग्राम दर्रा(क)के पास सागौन, साजा व अन्य प्रजाति के लट्ठों को चिराई के लिए लाहोद ले जाते हुए अल सुबह जब्त किया। जहां से लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को वन परिक्षेत्र कार्यालय कसडोल लाए। पिसीद निवासी नरेश पटेल पिता निचलराम पटेल अपने ट्रैक्टर में लकड़ी फड़वाने लाहोद जा रहा था। उसे पकड़ा गया। नरेश लकड़ी परिवहन के संबंध में कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। उप पर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन अधिनियम व वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।