कोंडागांव में शादी का झांसा देकर युवती से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक साल 2023, मई में पीड़िता की मुलाकात नौकाबेड़ा के रहने वाले गणेश नेताम से हुई। गणेश ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और डेढ़ साल उससे दुष्कर्म करता रहा। इस बीच जब पीड़िता ने गणेश पर शादी का दबाव बनाया तो उसने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। केस दर्ज होने के बाद गणेश फरार हाे गया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।