जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के भडेसर गांव की है। जानकारी के अनुसार, युवक संजय साहू (34) गांव में ही ठेला लगाता था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उसका शव समेलाल साहू के घर की बाड़ी में नीम के पेड़ पर लटका मिला। जिसकी सूचना पामगढ़ थाने में दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने आत्महत्या किस कारण की है, यह पता नहीं चल सका है। पिता से पूछताछ करने पर पता चला कि, उसका बेटा संजय नशे का आदी था। जिसकी वजह से उसकी शादी नहीं की गई थी। यदि शादी कर देता तो उसके होने वाली पत्नी को मुझे ही पालना पड़ता।