सिटी रिपोर्टर | भिलाई शासकीय उमा शाला उरला बीएमवाय के छात्र बेंगलुरु में सम्मानित होंगे। प्राचार्य के निर्देशन पर विद्यालय के 5 छात्र और व्याख्याता ललित किशोरी साहू ने यह सफलता हासिल की है। इनके द्वारा बनाए गए पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इसके लिए विप्रो अर्थियन अवार्ड 21 फरवरी 2025 को बेंगलुरु में दिया जाएगा। साथ ही विद्यालय को 50 हजार रुपए की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में शामिल होने के लिए विद्यालय के छात्र पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। चयनित व्याख्याता ने बताया कि सीसीई द्वारा कचरा एवं सस्टेनेबिलिटी, जल एवं सस्टेनेबिलिटी, जैव विविधता एवं सस्टेनेबिलिटी पर प्रोजेक्ट रिसर्च व आवेदन मंगाए गए थे। विद्यालय के छात्र डोमेंद्र साहू, थनिला साहू, नीरज निर्मलकर, भूमिका और संध्या साहू ने व्याख्याता ललित किशोरी के मार्गदर्शन में जैव विविधता एवं सस्टेनेबिलिटी विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सीईई लखनऊ को भेजी थी। वहां पर चयनित होकर इसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा गया। वहां विद्यालय का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। विद्यालय परिवार सी.ई.ई. के सभी सदस्य एवं जूरी सदस्यों के प्रति आभार जताया है। प्राचार्य मंजू शुक्ला बताया िक इस श्रेणी में देशभर के 1550 विद्यालयों ने भाग लिया था। जिसमें से 23 और प्रदेश से केवल 3 टीम का चयन हुआ। इसमें दुर्ग जिले से उमा शाला उरला बीएमवाय, कुगदा और वैशाली नगर विद्यालय शामिल है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *