भिलाई | संस्था राग मंजरी ने सिविक सेंटर में श्रेष्ठतम पार्श्व गायक मो. रफी की जन्मशती पर कार्यक्रम ‘रागांजलि’ का आयोजन किया। इसमें गायकों ने रफी साहब के अमर गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गायकों में जगदीश बामनिया, ऋषभ साहू, सुमन जोशी, जीवनंदन वर्मा, तपननाथ, सुरेश बारसागढ़े, वंदना देशमुख, तामेश्वर , प्रमोद ताम्रकार, पवन भुआर्य ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से की गई। समाप्ति पर श्रोताओं ने इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार करते रहने का आग्रह भी किया।