कम्युनिटी रिपोर्टर | दुर्ग आर्य समाज के समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद के 98वें बलिदान दिवस और सात दिवसीय शीतकालीन संभागीय युवा चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दुर्ग स्थित घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात वक्ता व वैदिक सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम खट्टर ने वैदिक सनातन के ऊपर व्याख्यान दिया। इसका विषय था सनातन धर्म के प्रति भ्रांतियां एवं समाधान। आयोजन में सांसद विजय बघेल ने विभिन्न जिलों से आए 115 छात्रों को मेडल प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि गौतम खट्टर पूरे देश में वैदिक सनातन धर्म पर जागरूक करने निकले हैं। सनातन हिंदू धर्म में अनेक जातियां हैं, जो बटी है, उसे जोड़ने की जरूरत है। वैदिक सनातन धर्म की शिक्षा से ही विकसित भारत का निर्माण होगा। इस अवसर पर भारतीय सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे, किशोर कनोजे, नीता चौरसिया, मूर्ति आर्य, तुषार आर्य, दीपांशु आर्य ने सांसद बघेल, मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा अवनी भूषण पुरंग, वैदिक वक्ता गौतम खट्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आर्य समाज के मंत्री रवि आर्य, डॉ. रामकुमार पटेल, रामनिवास गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *