भास्कर न्यूज | राजनांदगांव साईं क्लब द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल ग्राउंड में एक दिवसीय ओपन क्रिकेट स्पर्धा में शहर की टीमों ने हिस्सा लिया। दी बिग ग्रीन और कुरूक्षेत्र के बीच रोमांच क फायनल मैच खेला गया। जिसमें बिग ग्रीन ने स्पर्धा के खिताब पर कब्जा किया। इस मैच के मैन ऑफ द टूर्नामेंट स्वर्णिग सिंह राजपूत, बेस्ट बेट्समैन आशीष जैन, बेस्ट फील्डर शशांक सोनी रहे। प्रथम इनाम स्वर्गीय श्रीकिसन चितलांग्या कि स्मृति दिया गया और फायनल मैच में कमेंट्रेटर मुकेश मोजेस ने की। आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कोमल सिंग राजपूत, बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, उद्यमी बसंत चितलंग्या, राजू डागा, पीयूष चितलंग्या रहे। टूर्नामेंट में अनुराज श्रीवास्तव, दुर्गेश साहू, आशीष साहू, संरक्षक इक़बाल झाडूदिया, अध्यक्ष पिंकेश्वर साहू, उपाध्यक्ष कनक साहू, सचिव लुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक यादव का विशेष सहयोग रहरा। करण यादव, लिकेश साहू, भूपेश साहू, उमेश साहू, दीपक साहू, संजीव साहू, छोटू साहू, नीतीश यादव मौजूद रहे।