बस्तर के कोपागुड़ा में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बनना रद्द कर दिया गया है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज 4 जनवरी को पदयात्रा करेंगे। नगरनार से जगदलपुर तक लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर बैज सरकार से अस्पताल का प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग करेंगे। इस एक दिवसीय पदयात्रा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में अस्पताल के लिए जमीन आवंटन हुआ था। बस्तर में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनना था। BJP सरकार नहीं चाहती बस्तर में अच्छा अस्पताल बने, अस्पताल और जमीन आवंटन को निरस्त कर दिया। इसके विरोध में 4 जनवरी को एक दिवसीय पदयात्रा होगी। नगरनार इस्पात संयंत्र के प्रभावित और कोपागुड़ा में जमीन अधिग्रहित स्थल पर जल्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग की जाएगी। सरकार के खिलाफ पहले भी 125 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल चुके हैं बैज इससे पहले कानून व्यवस्था और सरकार की विफलताओं को लेकर दीपक बैज 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पदयात्रा निकाल चुके हैं। बैज गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी से पूजा-अर्चना कर पैदल मार्च पर निकले थे और गांधी जयंती के दिन रायपुर में यात्रा समाप्त की गई। 125 किलोमीटर तक चली इस पदयात्रा के दौरान पार्टी के कई बड़े नेता यात्रा में शामिल हुए थे। बैजे बोले- पुनर्वास नीति के लिए नक्सलियों से सुझाव मांग रहे थे दीपक बैज ने सरकार की नई नक्सल पुनर्वास नीति को लेकर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार के पास कोई नीति है ही नहीं, तो पुनर्वास नीति की बात को छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो पुनर्वास नीति बनाई थी। इस नीति पर ही सरकार काम कर रही है। ना सरकार की नीयत साफ है, ना नीति। क्योंकि ये तो नक्सलियों से सुझाव मांग रहे थे। मैं गृहमंत्री से पूछता हूं कितना सुझाव आया है जरा सार्वजनिक कर दे।