भास्कर न्यूज । राजनांदगांव पुलिस भर्ती में हुई गड़बड़ी मामले में जांच टीम ने तीन पुलिस जवान और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें दो इवेंट कंपनी के कर्मचारी और दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सोमवार को जांच टीम ने आरक्षक विकास सिंह राजपूत, आरक्षक कार्तिक देशलहरे और आरक्षक सुन्दर लाल नेताम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही भर्ती में शामिल रही महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। जो कवर्धा जिले के पांडातराई की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सीसी फुटेज, मोबाइल चैटिंग व गवाहों के बयान लिए गए। जिसमें सामने आया कि तीनों आरक्षक इवेंट में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने में शामिल थे। वहीं अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी ने मिलीभगत कर इवेंट में अपना नंबर बढ़वाया था। जिसके चलते उसे भी गिरफ्तार किया है। सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ और लोग इसमें गिरफ्तार होंगे। राजनांदगांव. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।