बारगांव| पिपरोल डीह से सुंगेरा तक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान पुराने बिजली खम्भों के स्थान पर नए खंभे लगाए जा रहे हैं। पुराने पोल को नीचे झुकाकर वहीं छोड़ा गया है। जहां स्कूली बच्चे खंभे को झूला बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में हादसे की भी आशंका है। जिम्मेदार इसे हटाने ध्यान नहीं दे रहे हैं।