कवर्धा| आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत खाने की वस्तुएं बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) संचालित है। योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 75 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ ले सकते हैं, जिसमें परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पीएमएफएमई के पोर्टल में करना होगा, जिसमें फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार व उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।