छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी को करंट लगाकर मार डाला गया। हाथी का शव नाले में डूबा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने हाथी की हत्या की है। वन विभाग मौके पर पहुंचा है। मामला कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह ग्रामीण जंगल की ओर निकले थे। इस दौरान उन्होंने मरे हुए हाथी को देखा। इस दौरान गांव में सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। हाथी को किसी ने करंट लगाकर मारा होगा ग्रामीणों ने बताया कि हाथी को किसी ने करंट लगाकर मारा होगा, जितने पानी में हाथी डूबा है, उसमें उसकी जान नहीं जा सकती है। कीचड़ में भी फंसने की आशंका नहीं है। ऐसे में उसकी हत्या की गई है। वन विभाग के अधिकारी आए हैं, जांच करेंगे। हाथी की मौत कब, कैसे हुई जानकारी जुटाई जा रही एसडीओ दक्षिण सूर्यकांत सोनी ने बताया कि वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची हुई है। हाथी की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही हाथी कहां से आया है, इसकी भी जानकारी नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी वजह उन्होंने बताया कि आशंका है कि जंगली जानवरों को मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले करंट से हाथी की मौत हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मौत को लेकर जांच की जा रही है। …………………. छत्तीसगढ़ में करंट से हाथी की मौत की खबर पढ़ें छत्तीसगढ़ में करंट लगने से 3 हाथियों की मौत: नर्सरी में झूल रहे 11KV तार की चपेट में आए; 158 हाथियों का घूम रहा दल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार की रात करंट की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई, जिसमें दो वयस्क और एक शावक शामिल है। वन विभाग के नर्सरी के अंदर जहां ये हादसा हुआ, वहां तार काफी नीचे झूल रहा था। मामला तमनार रेंज का है। पढ़ें पूरी खबर….