कोरबा में एक व्यक्ति ने मेडिकल कालेज के एक्स-रे रूम का शीशा तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले पर कहा है कि शीशा तोड़ने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर है। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग मामलों को लेकर लोग लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने एक्स रे रूम के दरवाजे में लगे शीशे को मुक्का मारकर तोड़ डाला। इसके बाद मौके से फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के असिस्टेंट सुपरिनटैंडैंट रविकांत जटवार ने बताया कि जिस तरह से जानकारी मिली है उसके मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है।र वह बीच-बीच में ऐसी हरकत करता है। घटना में x-रे विभाग का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। आपको बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं। जिसे लेकर डॉक्टर एसोसिएशन पहले ही प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की जा चुकी है। इन सबके बावजूद जिस तरह से अराजक तत्व घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं, वह अपने आप में चिंताजनक है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *