कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 24 दिसंबर को नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 25 दिसंबर को आरोपी रिकेश्वर जुर्री (37) पलेवा के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पीड़िता ने बताया आरोपी बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। चारामा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपी नाबालिग के साथ 6 महीने से दोस्ती करने के प्रयास में जुटा हुआ था। नाबालिग से बातचीत बढ़ते ही वह उसे कई जगहों पर घुमाकर देर शाम अपने घर ले गया, जहां पर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। नाबालिग के मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।