रायपुर में सीमेंट और दवाई डिलीवरी के बहाने धोखाधड़ी हुई है। दोनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के है। पहले मामले में होलसेल दवाई दुकान के मालिक के साथ दवाई कंपनी की आड़ में पैसे वसूलकर ठगी हो गई है। तो वहीं दूसरे मामले में सीमेंट कंपनी का एजेंट बताकर पैसे ऐठ लिए गए। लेकिन माल सप्लाई नहीं किया गया। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पहला मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। कंवलजीत सिंह बांगा ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका पगारिया काम्प्लेक्स में होलसेल दवाई का काम है। उन्हें 19 दिसंबर को दवाई कंपनी के ईमेल आईडी के माध्यम से दवाई भेजने के लिए मेल आया। जिसमें 7 लाख 88 हजार रुपए भेजने की बात और बैंक खाता का डिटेल दिया गया। इसके बाद कंवलजीत ने बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिए। तीन-चार दिनों बाद उन्हें पता चला कि कंपनी को रुपए नहीं मिले है। जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने देवेंद्र नगर पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। दूसरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। भारत भूषण गुप्ता ने थाने में शिकायत दी और बताया कि वो कंस्ट्रक्शन सामान से जुड़े कारोबारी है। 11 दिसंबर का उनके मोबाइल में एक आशीष शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने 3000 सीमेंट बोरियों का आर्डर लिया। इसके बाद उन्होंने पौने 9 लाख रुपए बताए गए अकाउंट में भेज दिए। लेकिन उन्हें सीमेंट सप्लाई नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने धोखा धड़ी की पुलिस से शिकायत की है।