बलौदाबाजार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर 2024 को जिले में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित गार्डन चौक में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी, कर्मचारी,विद्यार्थी व नगरवासी शामिल हुए। मंत्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी के राज्य बनाने के निर्णय ने प्रदेश को गौरव प्रदान किया। बाजपेयी जी का जीवन प्रेरणा से भरा है। वे एक कवि, लेखक विचारक और कुशल राजनेता थे। बाजपेयी जी की जीवनी को पढ़ने से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।