छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क किनारे बोरी में नवजात बच्चा रोते हुए मिला। बस्ती से 500 मीटर दूरी पर बच्चे को किसी ने फेंक दिया था। मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने नवजात को देखा। मितानिन के सूझबूझ ने शिशु की जान बचा ली गई है। नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। बुधवार सुबह ग्राम चरोटा और गातापार के बीच रोड किनारे बोरी में नवजात पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर मितानिन राधा ध्रुव मौके पर पहुंची। मितानिन नवजात शिशु को पास के अस्पताल में लेकर गई। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल धमतरी में रेफर किया गया। डॉ अखिलेश देवांगन ने बताया गया कि अस्पताल में एक नवजात शिशु बच्चे को भर्ती कराया गया है। बच्चे को प्लेसेंटा के साथ लाया गया था। नवजात शिशु आज का ही जन्म हुआ लग रहा है। बच्चे का तापमान कम हो गया था, जिसके कारण बच्चों को सांस लेने में तकलीफ है। इसलिए बच्चे को एसएनसीयू में ऑक्सीजन देकर रखा गया है। बाल समिति के नोडल अधिकारी राजीव गोस्वामी ने बताया बच्चों को एक हफ्ते तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इसके बाद बच्चे की स्थिति ठीक होने के बाद बाल कल्याण समिति को दिया जाएगा। भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर का कहना है कि अभी किसी के खिलाफ FIR नहीं की गई है, परिजनों की तलाश की जा रही है।