राजनांदगांव पुलिस भर्ती में गड़बड़ी की परतें खुलती जा रही है। जिस महिला अभ्यर्थी के अंकों से गड़बड़ी उजागर हुई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच टीम ने अभ्यर्थी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह अभ्यर्थी कुछ अन्य लोगों को भी भर्ती में फायदा दिलाने का दावा कर रही थी, मोबाइल डेटा की जांच से कई अहम खुलासे होने की संभावना है। 11 की बजाए 20 अंक दे दिए गए मूलतः कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक की रहने वाली मीना पात्रे को टीम ने गिरफ्तार किया है। मीना ही वह अभ्यर्थी है, जिसे गोला फेंक में 11 की बजाए 20 अंक दे दिए गए थे। जांच के बाद मीना के लंबी कूद के अंक में भी गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि हुई। अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी इसी अभ्यर्थी को दिए गए अंक के बाद भर्ती में चल रही गड़बड़ी खुलकर सामने आई। मामले में FIR पहले ही दर्ज की चुकी है। जिसकी जांच के बाद 4 आरक्षक और 2 ईवेंट कंपनी के कर्मचारी जेल भेजे जा चुके हैं। अब जांच टीम ने मीना पात्रे को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों गिरफ्तार किया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed