छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। गौरेला ब्लॉक में पदस्थ एक प्रधान पाठक और पेंड्रा ब्लॉक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री ने एक्शन लिया है। दरअसल, प्रशासन और विभाग के समक्ष इन लोगों के खिलाफ लंबे समय से कम से गायब होने की शिकायत मिल रही थी। कई बार इनको ड्यूटी पर उपस्थित होने का पत्र भी जारी किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया और ये लोग काम पर वापस भी नहीं आए। इसके बाद DEO ने प्रधानपाठक गौरीशंकर दिनकर, सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक रानू मसराम को बर्खास्त कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने भी बर्खास्तगी की कार्रवाई को अनुमोदित कर दिया है।