दुर्ग जिले के नंदिनी थाना अंतर्गत बानबरद गांव में बीती रात एक मकान आग लग गई। आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि उसके अंदर 40 से अधिक मुर्गियां जिंदा जल गईं। मकान मालिक का कहना है कि मकान में एक लाख रुपए से अधिक कैश रखा था वो भी जलकर राख हो गया है। नंदिनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना बीती देर रात बानबरद गांव की है। यहां राहुल निषाद के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम को तत्काल रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने वहां पहुंचते ही जलते हुए घर की आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग काफी तेज थी, लपटें चारों ओर से निकल रही थीं। इसलिए बड़ी सावधानी पूर्वक उसके अंदर घुसा गया और पानी व फोम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद 5-6 अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग लगी या फिर लगाई गई। आग बुझाने में अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मी डीवहार सिंह, धर्मेंद्र बंजारे, उमाशंकर ने भी अच्छा कार्य किया। आग के बीच घर के अंदर से निकाला भरा गैस सिलेंडर फायर मैन नागेश मार्कंडेय ने बड़ी बहादुरी से घर के अंदर घुसकर आग के बीच से भरे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। यदि वो नहीं निकाला जाता तो बड़ा ब्लास्ट हो सकता था और वो कई घरों को अपनी चपेट में ले लेता।