भास्कर न्यूज | महादेवदांड़ छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज विकास परिषद का दो दिवसीय महासम्मेलन 25 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक जशपुर जिले बगीचा ब्लॉक के घुघरी पंचायत में सम्पन्न होगा। इस संदर्भ में समाज के संरक्षक एवं महासचिव आनंद नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। आनंद नाग ने बताया की जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से नागवंशी समाज के साथ-साथ उड़ीसा एवं झारखंड में भी रहने वाले हजारों समाज के लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी हजारों लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। समाज में अशिक्षा होने की वजह से अपने जाति नागवंशी का सही उच्चारण नहीं करने से उनके राजस्व रिकार्ड में 1950 से पूर्व नागवंशी के स्थान पर नगवंशी, नगवशी, नागवषी, नाग्बंशी जैसे अनेक मात्रात्मक त्रुटि के कारण जाति प्रमाण पत्र बनने में कठिनाई हो रही थी। भाजपा सरकार ने मात्रात्मक एवं ध्वनि की त्रुटियों को दूर करते हुए शब्दों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आदेश जारी किया है। तब से नागवंशी जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र आसानी से बनाया जा रहा है। इसी खुशी में समाज ने दिसम्बर माह में सम्मेलन का आयोजन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया है। इस सम्मेलन में आये बुद्धिजीवियों द्वारा नागवंशी समाज में प्राथमिकता के साथ शिक्षा बढ़ावा देने, जनसंख्या में आने वाली गिरावट, नागवंशी जनजाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र में हो रही समस्या पर चर्चा होगी। समाज के लोगों का मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन, भारत स्वच्छता मिशन की ओर ध्यानाकर्षण, जागरुकता लाना, एवं नागवंशी जनजाति के लोगों द्वारा शराब पीने बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ समाज में विवाह को विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की जाएगी। समाज के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।