पुलिस भर्ती में शामिल हुए 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के अंकों की एंट्री गलत हो गई है। इन अभ्यर्थियों के इवेंट के समय और अंक दिए जाने के समय में अंतर है। इस मामले में 4 आरक्षक सहित छह लोगों को जेल भेज दिया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने तीन हजार से अधिक गड़बड़ी की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि जांच में 3 हजार से अधिक गड़बड़ी पाई गई है। लगभग हर इवेंट के डाटा एंट्री में विरोधाभास मिला है। मैनुअल नंबर और कंपनी के नंबर अलग-अलग हैं। वहीं इवेंट के टाइम और अंक दर्ज करने के टाइम में भी अंतर है। हालांकि कंपनी के अफसर लगातार वास्तविक डाटा जुटाने के लिए प्रयास जारी होने की बात कह रहे हैं। लेकिन अब तक वास्तविक डाटा नहीं मिल पाया है। इधर एसपी ने भर्ती में हुई गड़बड़ी मामले की जांच भी सीएसपी को दे दी है। एफआईआर के बाद मामले की जांच लालबाग थाना स्तर पर हो रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सीएसपी पुष्पेंद्र नायक को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि अब तक गड़बड़ी मामले में 4 आरक्षक व 2 कंपनी कर्मचारी जेल जा चुके हैं। सभी का मोबाइल डाटा भी जब्त है। लेनदेन की आशंका पर खातों की जांच भी हुई है। लेकिन अब तक कार्रवाई सिर्फ आरक्षक स्तर पर हुई है। अफसरों से मामले में कोई पूछताछ नहीं गई है। वन विभाग ने भी डेटा वेरिफिकेशन शुरू किया टाइमिंग टेक्नालॉजी कंपनी ने ही वनरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के इवेंट को कवर किया था। कंपनी के इसी सॉफ्टवेयर से ही सभी इवेंट के अंक दर्ज किए गए हैं। पुलिस भर्ती में सामने आई बड़ी गड़बड़ी के बाद अब वन विभाग ने भी अपने अंकों का वेरिफकेशन शुरू कर दिया गया है। मैनुअल और ऑनलाइन दर्ज किए गए अंकों का मिलान किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भर्ती का काम संभाल रही कंपनी, गड़बड़ी की आशंका
टाइमिंग टेक्नालॉजी कंपनी पूरे छग में पुलिस भर्ती के ईवेंट कवर कर रही है। नांदगांव में सामने आई डाटा एंट्री में गड़बड़ी और डाटा एंट्री का एक्सेस सभी को दिए जाने से दूसरे जिलों में भी गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है। नांदगांव में जिस तरह हर ईवेंट में गड़बड़ी मिली है। उसी तरह दूसरे जिलों में भी ऐसी गड़बड़ी की प्रबल आशंका है। क्योंकि कंपनी का एक ही साफ्टवेयर और डाटा एंट्री का सिस्टम पूरे जगह काम कर रहा है। इधर, निलंबित आरक्षक ने रायपुर में किया प्रदर्शन
आरक्षक अनिल रत्नाकर के सुसाइड को लेकर रायपुर में पुलिस परिवार के निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। राजधानी के अंबेडकर चौक पहुंचे संजीव मिश्रा ने पूरी भर्ती प्रक्रिया और आरक्षकों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *