नेशनल हाइवे-43 पर एक सप्ताह पूर्व दो बाइकों की भिड़ंत में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान मौत होे गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। एक घायल युवक का उपचार अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। घटना बतौली थाना क्षेत्र में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पूर्व मंगलवार की शाम सुवारपारा के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। बतौली ब्लॉक के ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर घसिया (19) अपने साथी जूनापारा निवासी जेम्स किंडो के साथ बाइक से बतौली की ओर जा रहा था। वहीं, सुवारपारा निवासी आशीष (23) और कुलदीप एक्का (19) सेदम बाजार से देर शाम वापस लौट रहे थे। ट्रक को ओव्हरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। दो की उपचार के दौरान हो गई मौत
हादसे में बाइक सवार राजेश्वर घसिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार जेम्स किंडो, कुलदीप और आशीष को गंभीर चोटें आई थीं। आशीष एवं कुलदीप एक्का को उपचार के लिए रायपुर एवं बिलासपुर के हॉस्पिटलों में एडमिट किया गया था। दोनों दोस्तों की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जेम्स किंडा का अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। नेशनल हाइवे में लगातार हो रहे हादसे
अंबिकापुर-सीतापुर मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। नेशनल हाईवे एवं सरगुजा पुलिस ने कई स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में भी चिन्हित किया गया है। खासकर बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं।