महतारी वंदन योजना की राशि अभिनेत्री सनी लियोनी के खाते में भेजे जाने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके मुख्य आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी आैर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताआे नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, एक दिन पहले ही सोशल मीडिया में सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का प्रमाणपत्र तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में जांच करने पर पता चला कि सनी के खाते में योजना की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, बल्कि वीरेन्द्र कुमार जोशी नाम के एक व्यक्ति ने स्थानीय स्तर पर मिलीभगत कर अपने आधार और अन्य जानकारी देने के साथ ही सनी लयोनी के नाम से आवेदन किया था। बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के माध्यम से सन्नी के नाम से आवेदन किया गया था। इस प्रकरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, वीरेन्द्र कुमार जोशी की पड़ोसी है। इसलिए बिना तथ्यों की जांच परख किए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी द्वारा सन्नी लिओनी के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया। इसी प्रकार पर्यवेक्षक ने भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया। इसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है। इस मामले में वीरेन्द्र कुमार जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है तथा उनके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।