भास्कर न्यूज | अंबिकापुर दरिमा से सटे ग्राम शिवपुर में आदिवासी उरांव समाज के कब्रिस्तान पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दो साल पहले दबंगों ने कब्रिस्तान में गड़े शव को भी निकाल कर फेंक दिया था और अब उस जमीन पर धान की खेती करते हैं। साथ ही उरांव समाज की ओर से बनाए जा रहे बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया। जिससे परेशान होकर गांव के करीब 100 लोग सोमवार को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे और कब्रिस्तान की भूमि खाली कराने की मांग की। आदिवासी उरांव समाज के धर्मपाल एक्का ने बताया कि पिछले चार पीढ़ी से गांव में उनके समाज के लोगों का दो एकड़ 66 डिसमिल में कब्रिस्तान बना है, जिसमें करीब 400 से अधिक लोगों को दफनाया भी गया हैं, लेकिन करीब 10 साल पहले गांव के ही कुछ दंबगों ने कब्रिस्तान की करीब 30 डिसमिल भूमि पर कब्जा कर लिया और धान बोने लगे। विवाद न हो इसके लिए गांव के लोग आपसी सलाह कर उतना जमीन छोड़ दिया। लेकिन विरोध ना होता देख दबंगों ने थोड़ा-थोड़ा कर और भी जमीन को कब्जा करने की कोशिश करने लगे। जब समाज के लोगों ने विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर बाउंड्रीवॉल बनाने का निर्णय लिया। सुबह जब बाउंड्रीवॉल बना कर लोग घर गए तो दबंगों ने रात को बाउंड्रीवॉल तोड़ दिया, जिसके बाद शिकायत लेकर कलेक्टर से कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तीन पिकअप गाड़ी से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। आरोप: तहसीलदार ने कहा- जहां जाना है जाओ, यहां नकल नहीं मिलेगा जब आदिवासी उरांव समाज के प्रतिनिधि मंडल जब दरिमा तहसीलदार अजय गुप्ता के पास जमीन संबंधित नकल निकलवाने गए तो उन्होंने पहले चार पांच दिन टाल-मटोल करते हुए घुमाया। जिसके बाद उन्होंने कब्रिस्तान सहित दूसरे जमीन का भी नकल देने से मना कर दिया। जिससे समाज के लोग परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो जल्द ही आंदोलन करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *