भास्कर न्यूज | कांकेर दो दिनों से बड़े नक्सली स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने खुलासा कर दिया है कि 40 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय प्रभाकर राव को अंतागढ़ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रभाकर की गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग में अब तक गिरफ्तार सभी 884 नक्सलियों में प्रभाकर राव सबसे बड़ा नाम है। प्रभाकर पर पुलिस ने 25 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है। छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के अन्य राज्यों में प्रभाकर के खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं जिनकी तस्दीक पुलिस कर रही है। प्रभाकर सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई होने के साथ ही तमाम बड़े नक्सलियों का करीबी भी है। गिरफ्तार प्रभाकर को पुलिस ने भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। पिछले दो दिनों से प्रभाकर की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए थी। 21 दिसंबर की रात नक्सलियों ने अंतागढ़ क्षेत्र में बैनर लगाते लिखा कि उनके बड़े नेता प्रभाकर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बैनर के माध्यम से लिखा गया कि पुलिस प्रभाकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करे। इसके बाद प्रभाकर की गिरफ्तारी को लेकर चल रही चर्चाएं और प्रबल हो गईं। भास्कर ने 23 दिसंबर को ही अपने सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार खबर प्रकाशित करते बता दिया था कि नक्सली प्रभाकर तबीयत खराब होने के कारण इलाज कराने राजनांदगांव गया था। सूचना मिलने पर कांकेर पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। 19 दिसंबर की रात प्रभाकर यात्री बस से वापस अंतागढ़ पहुंचा था। बस से उतरते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही थी लेकिन भास्कर ने पूरा खुलासा कर दिया था। सप्लाई की पूरी कमान संभालता था प्रभाकर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर उत्तर सब जोनल ब्यूरो में लॉजिस्टिक सप्लाई तथा मोपोस टीक का इंचार्ज था। नक्सल संगठन में गत 40 वर्षों से सक्रिय था। प्रभाकर ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी होने के साथ देश के टॉप नक्सली नेता सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है। इसके अलावा सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड़डी उर्फ संग्राम जैसे नामी नक्सलियों का बेहद करीबी है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव के ऊपर शासन द्वारा 25 लाख का इनाम घोषित है। प्रभाकर की उम्र 57 वर्ष है तथा वह तेलंगाना राज्य के ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल का रहने वाला है। उसकी पत्नी राजे कांगे भी सक्रिय नक्सली है तथा वर्तमान में वह रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है। 2008 से लेकर अब तक प्रभाकर दंडकारण्य जोन में सप्लाई का काम देखने के अलावा मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल का भी प्रभारी था। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग में वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रभाकर राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान में सबसे बड़ी सफलता है।