भास्कर न्यूज | चिरमिरी दैनिक भास्कर और प्रीमियर अकेडमी बिलासपुर की ओर से पिछले दिनों स्कूलों में आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट में डीएवी चिरमिरी कक्षा 8वीं के छात्र श्रेयांश मिश्रा ने सरगुजा संभाग में दूसरा स्थान प्राप्त कर चिरमिरी का नाम रौशन किया है। पुरस्कार छात्रों को मानस भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान दिया गया। बता दें कि सरगुजा संभाग के 240 स्कूल के एप्टीट्यूट टेस्ट के 50 हजार छात्र शामिल हुए थे। उक्त टेस्ट में डीएवी चिरमिरी के अन्य सफल छात्र में से सम्यक गुप्ता, अंश सिंह, श्रेयांश मिश्रा और डिम्पल परिड़ा, वैभव ठाकुर, चिन्मय प्रकाश, मेहुल, तमन्ना सिंह, अर्चना नाहक, दीक्षा गौड़, ध्रुव चौहान, साकेत पांडे तथा अनुराव सरकार, संस्कार श्रीवास्तव, पालक सेन और इशिका गुहा को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।