पटना| शादी समारोह में शामिल होने शिवपुरी गया पटना निवासी 50 वर्षीय रामजूठन हुआ गायब, 20 दिनों बाद भी पता नहीं चला। इस संबंध में गुमशुदा की पत्नी सोनामती ने बताया कि अपने घर पटना कोरिया से शादी समारोह में शामिल होने के लिए हम सब परिवार के सदस्य मध्य प्रदेश के शिवपुरी झांसी गए थे। एक दिसंबर को रामजूठन गायब हो गए।