छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और 1 महिला घायल हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों ही घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। पहली घटना ग्राम रायकेरा के पास घटित हुई। जिसमें रायकेरा का रहने वाला ललित कुमार नाग 25 साल सोमवार की रात को बाईक में सवार होकर अपने किसी परिचित को छोड़ने के लिए बस्ती की ओर गया था। जिसके बाद उसे छोड़कर वहां से वापस घर जा रहा था। तभी रायकेरा से कोटरीमाल की तरफ जा रही पिकप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे ललित की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक ने पिकप वाहन को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डंफर ने पीछे से बाईक को मारी टक्कर
दूसरी घटना ग्राम अमलीडीह के पास घटित हुई। रायगढ़ में रहने वाला प्रहलाद अधिकारी 63 साल रिटायर्ड शिक्षक है। मंगलवार को प्रहलाद अपनी पत्नी उमा अधिकारी 56 साल के साथ बाईक पर सवार होकर घरघोड़ा बैंक किसी काम से जा रहा था। पति-पत्नी जैसे ही अमलीडीह के पास पहुंचे। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डंफर के चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे उमा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके हाथ व पैर में चोट लगी।
पुलिस हिरासत में डंफर चालक
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद अधिकारी बाल बाल बच गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं डंफर समेत चालक को थाना लाकर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि डंफर चालक रायगढ़ की ओर से जशपुर जा रहा था।
